Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

Sahara-Refund Portal Kya Hai : Sahara-Refund Portal क्या है , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

Sahara-Refund Portal Kya Hai : Sahara-Refund Portal क्या है , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

Sahara-Refund Portal Kya Hai

जिन लोगों के द्वारा Sahara  India Group में अपना पैसा इन्वेस्ट किया गया था, वह लोग तो अपना पैसा वापस मिलने की उम्मीद भी छोड़ चुके थे, परंतु अब ऐसे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम भारत की केंद्र सरकार के द्वारा किया गया है। दरअसल सरकार के द्वारा Sahara  India में अपना पैसा लगा चुके लोगों को उनका पैसा वापस दिलाने के लिए एक महत्वपूर्ण Portal की शुरुआत की गई है जिसका नाम Sahara-Refund Portal रखा गया है।

इसे शुरू करने का काम मिस्टर अमित शाह जी के द्वारा किया गया है। यह Portal वर्तमान में एक्टिव भी हो गया है और अब आप इस Portal पर जाकर के Refund के लिए आवेदन कर सकते हैं। Sahara  की अलग-अलग स्कीम में फंसे हुए पैसे को निकालने के लिए यह Portal लोगों के लिए बहुत ही सहायक साबित हो रहा है। आइए इस पोस्ट में आपको जानकारी देते हैं कि Sahara  India Refund Portal क्या है और Sahara-Refund Portal में आवेदन कैसे करें अथवा Sahara-Refund Portal में Refund के लिए आवेदन कैसे करें।

Sahara-Refund Portal Overview 

Portal का नाम Sahara-Refund पोर्टल
किसने शुरू किया गृह मंत्री अमित शाह
कब शुरू हुआ 18 जुलाई, 2023
लाभार्थी Sahara  में पैसा जमा कर चुके लोग
उद्देश्य Sahara  इन्वेस्टर को उनका पैसा वापस देना
आधिकारिक वेबसाइट Click Here
हेल्पलाइन नंबर 1800 103 6891

Sahara-Refund Portal क्या है ?

भारत में रहने वाले कई लोगों ने Sahara  India कंपनी में अपनी मेहनत की कमाई जमा करी थी, परंतु काफी सालों के बाद भी उन्हें ना तो अपना मूलधन प्राप्त हुआ ना ही अपना ब्याज प्राप्त हुआ, परंतु अब भारतीय सरकार के द्वारा Sahara-Refund Refund Portal की शुरूआत कर दी गई है। इस Portal पर आवेदन करके जल्द से जल्द आप Sahara  India में अपना फसा हुआ पैसा प्राप्त कर सकते हैं। भारत के गृहमंत्री जी अमित शाह के द्वारा साल 2023 में 18 जुलाई के दिन इस Portal को शुरू किया गया है। इस Portal की सहायता से सिर्फ ऐसे ही लोगों को अपना पैसा प्राप्त होगा जिनकी इन्वेस्टमेंट की अवधि पूरी हो गई है। गवर्नमेंट ने कहा है कि Sahara  Group की 4 सहकारी कमेटी के तकरीबन 10 करोड़ इन्वेस्टर को 9 महीने के अंदर पैसा लौटा दिया जाएगा। यह घोषणा तब की है जब हाईकोर्ट के द्वारा 5000 करोड रुपए Sahara  सेबी Refund अकाउंट से केंद्रीय सहकारी समिति रजिस्ट्रार को ट्रांसफर करने का आदेश दिया गया है।

CRCS Sahara-Refund Portal 

सीआरपीएफ Sahara-Refund Portal डिपाजिट अर्थात जमाकरता के आधार नंबर को उनके फोन नंबर और बैंक अकाउंट के साथ लिंक करता है। एक बार जब रसीद की जानकारी प्रदान कर दी जाती है और फॉर्म भर दिया जाता है, तो Refund की प्रोसेस स्टार्ट हो जाती है। यह प्रोसेस तकरीबन 45 दिन तक चलती है अर्थात 45 दिनों के अंदर ही दावेदार व्यक्ति को उसके बैंक अकाउंट में दावा की गई रकम प्राप्त हो जाती है।

Sahara-Refund Portal की लॉन्च डेट कब है ?

Sahara-Refund Portal को साल 2023 में 18 जुलाई के दिन ऐसे डिपाजिटर के वास्तविक दावे को संबोधित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के तौर पर प्रजेंट किया गया है, जिन्होंने अपना पैसा Sahara  Group की सहकारी समिति में इन्वेस्ट किया हुआ था। बताना चाहते हैं कि, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद Sahara-Refund Portal को लांच किया गया है, जिस पर व्यक्ति आवेदन कर सकता है और Sahara  Group में इन्वेस्ट किए गए पैसे को वापस प्राप्त कर सकता है।

Sahara-Refund Portal में कौन-कौन अप्लाई कर सकता है ?

ऐसे इन्वेस्टर जिन्होंने Sahara  India कंपनी में अपना पैसा जमा किया हुआ है और उनके पास पैसा जमा करने के सभी सबूत मौजूद हैं और उनकी निवेश की अवधि पूरी हो गई तथा वह भारतीय नागरिक हैं, वह Sahara  India Refund Portal में Refund के लिए आवेदन करने हेतु पात्र हैं।

Sahara-Refund Portal में आवेदन करने में लगने वाले दस्तावेज कौन कौन हैं ?

Sahara-Refund Portal पर Refund पाने के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्न दस्तावेज का प्रबंध करने की आवश्यकता होती है।

  • डिपॉजिट अकाउंट नंबर
  • आधार से लिंक फोन नंबर
  • मेंबरशिप नंबर
  • डिपॉजिट का सर्टिफिकेट
  • पैन कार्ड

Sahara-Refund Portal में Refund हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आप का भी पैसा Sahara  India में फंसा हुआ है और आपकी निवेश की अवधि पूरी हो गई है, तो पैसा वापस पाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • सबसे पहले आपको Sahara-Refund Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • Portal पर जाने के बाद आपको अपना अकाउंट आधार कार्ड, फोन नंबर और अन्य जानकारियों को दर्ज करके बना लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने ईमेल एड्रेस को भी वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपको Sahara-Refund Portal में अपने आधार नंबर और फोन नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन हो जाना है।
  • अब आपको Portal पर जो इंस्ट्रक्शन दिखाई दे रहे हैं उसे पढ़ना है और एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए आगे बढ़ना है।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन Refund रिक्वेस्ट फॉर्म को सही प्रकार से भरना है। इस फॉर्म के अंदर आपको सभी जानकारियों को बिल्कुल सही सही दर्ज करना है।
  • अब आपको आवश्यक दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी Portal पर अपलोड कर देना है।
  • अब एक बार आपको आपने जो भी जानकारियां भरी हुई है, उसे फिर से चेक करना है तथा दस्तावेज की भी चेकिंग कर लेनी है और फिर आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आप Sahara-Refund Portal पर अपना पंजीकरण करके Refund के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Note :– एक बार Refund रिक्वेस्ट सबमिट करने के पश्चात डिपाजिटर इसी Portal के माध्यम से अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकता है और रिक्वेस्ट की अपडेट को s.m.s. पर प्राप्त कर सकता है। रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद अगर आपकी सभी जानकारी सही होती है, तो 45 दिनों के अंदर आपको अपना Refund प्राप्त हो जाएगा।

Sahara-India से पैसा कब मिलेगा वापिस ?

आपके दावे का जब वेरिफिकेशन हो जाता है तो उसके बाद आपको अपना पैसा अपने बैंक अकाउंट में 45 दिनों के अंदर प्राप्त हो जाता है। यह पैसा CRCS Sahara-Refund Portal के द्वारा सेंड किया जाता है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!