Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

Raksha Bandhan Date 2023 : रक्षाबंधन आज है या कल और कितने बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा जल्दी से देख लो

Raksha Bandhan Date 2023 : रक्षाबंधन आज है या कल और कितने बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा जल्दी से देख लो

Raksha Bandhan Date 2023 : प्यारे साथियों जैसा कि आप सभी को ज्ञात होना चाहिए रक्षाबंधन हमेशा की तरह सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है, परंतु वर्ष 2023 में सभी को काफी ज्यादा कंफ्यूजन हो चुका है कन्फ्यूजन इस बात की है पूर्णिया टू 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों का है आखिर बहन भाई को राखी 30 अगस्त को बांधे या 31 अगस्त को इन बातों को लेकर काफी ज्यादा कन्फ्यूजन की स्थिति हो चुकी है। और सबसे मुख्य बात यह है कि इस बार रक्षाबंधन में भद्र का साया भी है तो आईए जानते हैं 30 अगस्त को भद्रा का साया कितने बजे तक रहेगा तथा राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या रहने वाला है।

Raksha Bandhan Date 2023 ( रक्षाबंधन कब है 2023:) रक्षाबंधन हिंदुओं का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है , क्योंकि यह त्यौहार भाई और बहन के पवित्र रिश्तो को दर्शाता है, हर वर्ष रक्षाबंधन का त्यौहार सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है ठीक है, कुछ लोगो का मानना है कि 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा का साया रहेगा। इसलिए कल यानी की 31 अगस्त को बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांध सकती है। वहीं पर हम लोग बात करें तो ज्योतिषी के आधार पर 30 अगस्त यानी कि आज भद्रा होने के बावजूद भी बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांध सकती है , आईए जानते हैं इसके पीछे का मुख्य कारण क्या है

30 August यानी कि आज रहेगी भद्रा काल (Raksha Bandhan Date 2023) :

इस वर्ष यानी की 30 अगस्त को भद्रा का साया रहेगा शास्त्रों और पुराणों के अनुसार सावन मास के शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा को दोपहर में राखी बांधने चाहिए बहन के द्वारा भाई के कलाई पर परंतु इस वर्ष तो दोपहर में यानी कि आज भद्र का साया छाया हुआ है इस स्थिति में राखी बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए इस बार भद्रा 30 अगस्त यानी कि आज को पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी और 30 August यानी कि आज रात 9 बजकर 2 मिनट तक भद्रा की साया रहेगी ठीक है ।

परंतु प्यारे साथियों आप लोगों को यह भी जानना अति आवश्यक है कि भद्रा है क्या जिसमें हम इंसान कोई भी शुभ कार्य बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं ठीक है इस वर्ष पूर्णिमा की तिथि लगाते समय ही भद्र की भी शुरुआत हो जाएगी, पूर्णिमा की तिथि आज सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगी तथा पूर्णिमा की तिथि का समापन 31 अगस्त यानी कि कल सुबह 7 बजकर 5 मिनट में होगा

30 अगस्त यानि कि आज रहेगा राखी बांधने का ये समय (Raksha Bandhan shubh mohrat 2023)

यदि आप 30 अगस्त यानी कि आज राखी बांधना चाहते हैं या राखी बंधवाना चाहते हैं तो रात्रि को सिर्फ और सिर्फ 9:02 के बाद ही राखी बांधे या राखी बंधवाए 9:02 के बाद ही राखी बांधने का शुभ मुहूर्त देखने को आ रहा है। आप में से कुछ ऐसे भी हैं जो 30 अगस्त यानी कि आज रात में राखी नहीं बनवा सकते हैं तो वह कल यानी की 31 अगस्त को सुबह 7:05 के पहले राखी बांध ले या राखी बंधवा सकते हैं ठीक है क्योंकि इसके बाद पूर्णिमा का समापन हो जाएगा इस वर्ष यानी की 2023 में राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सिर्फ और सिर्फ 10 घंटे का दिया गया है।

रक्षा बंधन के दिन करे ये उपाय Raksha Bandhan Pujan Vidhi 

रक्षाबंधन के दिन प्लेट या थाली में रोली चंदन अक्षत दही रक्षा सुत्र यानि की राखी तथा मिठाई रखे घी का एक दीपक जलाएं जिससे बहन अपने भाई की आरती उतारे रक्षा सूत्र यानी कि राखी तथा पूजा की थाली सर्वप्रथम बहन भगवान को समर्पित करें इसके बाद बहन अपने भाई को उत्तर या पूर्व मुंह कराकर बैठाए सर्वप्रथम बहन भाई को तिलक लगावे इसके पश्चात बहन भाई को रक्षा सूत्र या राखी बांधे और फिर भाई का आरती करें शास्त्रों का कहना है यदि बहन भाई को पूर्व मुंह या उत्तर मुंह करवाकर राखी या रक्षा सूत्र बांधती है तो भाई का सारा संकट टल जाता है।

इसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर भाई की मंगल कामना करते हैं सभी बहन रक्षा सूत्र यानी कि राखी बांधते समय भाई और बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए सर पर कोई कपड़ा अवश्य रखें राखी बंधवाने के पश्चात माता-पिता एवं गुरु का आशीर्वाद अवश्य ले इसके बाद भाई अपने बहन को कोई उपहार भेंट जरूर करें उपहार में दी जाने वाली वस्तुएं कुछ इस प्रकार हैं काले वस्त्र चीज नमकीन या तीखा भेंट अवश्य करनी चाहिए यह सभी वस्तु उपहार स्वरूप भेंट करने से मंगलकारी होता है।

आप सभी हमारा Whatsaap Group जरूर Join करे ClickHere

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!