Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

Rajasthan Election Update 2023 : Rajasthan में हर बार बदलती है सरकार, क्या इस बार बदलेगा सरकार , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

Rajasthan Election Update 2023 : Rajasthan में हर बार बदलती है सरकार, क्या इस बार बदलेगा सरकार , जानिए सम्पूर्ण जानकारी 

Rajasthan Election Update 2023

Rajasthan में विधानसभा Election नजदीक है। पिछले 2 महीने से Rajasthan में Sarkar बनाने को लेकर प्रमुख दो पार्टी BJP और Congress ने हर तरह के हथकंडे अपना लिए हैं। एक तरफ जहां Congress ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की सभा करवाई तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री BJP की परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान और अन्य सभा करने के लिए Rajasthan आए लेकिन Rajasthan में आज से मौजूदा Congress Sarkar का राज समाप्त होने वाला है।

हर 5 साल के बाद Rajasthan में बदलती रहती है सरकार

आज दोपहर 12 बजे Election आयोग दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है जिसके बाद Rajasthan में आचार संहिता लागू हो जाएगी और यहां के सभी राजनीतिक दल सत्ता में आने की इच्छा को लेकर पूरी तरह से एक्टिव हो जाएंगे। एक तरफ जहां मौजूदा Congress Sarkar इस बार Sarkar रिपीट होने की बात कह रही है तो वहीं BJP का कहना है कि इस बार सत्ता में वह आएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि Rajasthan में पिछले पांच Election में कोई भी Sarkar रिपीट नहीं हुई। हर 5 साल के बाद Rajasthan में Sarkar में बदलाव होता है। कभी Congress तो कभी भारतीय जनता पार्टी। हालांकि इन दो दलों के अलावा Rajasthan में अन्य किसी की Sarkar नहीं बनी।

Rajasthan में अशोक गहलोत ने ऐसे बनाई थी अपनी सरकार

बात करें यदि पिछले Election की तो Rajasthan में 200 विधानसभा सीटों में से 2018 में केवल 199 सीटों पर ही Election हो पाए थे। क्योंकि अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई थी जिसके चलते वहां Election नहीं हुआ था लेकिन फिर भी Congress ने राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन करके Rajasthan में 100 सीट हासिल की और फिर अपनी Sarkar बना ली। इसके बाद जब रामगढ़ सीट पर Election हुए तो वहां भी Congress जीत गई। हालांकि इस बार देखना होगा कि आखिरकार Rajasthan में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू चलता है या फिर Sarkar BJP की बनती है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!