Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

Job In Industries Department: बिहार मे निकली उद्योग. विभाग मे 1382 पदों की बम्पर भर्ती,यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी।

Job In Industries Department: बिहार मे निकली उद्योग. विभाग मे 1382 पदों की बम्पर भर्ती,यहाँ से जाने सम्पूर्ण जानकारी।

Job in Bihar Industries Department

बिहार सरकार के उद्योग. विभाग ने कुशल श्रमिकों के लिए बड़ा ऑफर दिया है. विभाग ने इंडस्ट्रीज सेक्टर के कुशल कामगारों के लिए 1382 पदों पर भर्ती निकाली है। 

अब बेरोजगारों को मिलेगा आछ रोजगार

बिहार सरकार के उद्योग. विभाग (Bihar Industries Department) ने टेक्सटाइल सहित आठ तरह के उद्योग. के क्षेत्र में कुशल श्रमिकों के लिए विज्ञापन जारी किया है. इससे टेक्सटाइल या लेदर के क्षेत्र में बिहार के बाहर काम कर रहे कुशल श्रमिकों को अपने राज्य में ही रोजगार मिलेगा। अगर आप अनुभव कारीगर हैं और बिहार में काम की तलाश का रहे हैं तो यहां एक क्लिक पर अपना सपना साकार कर सकते हैं और अपने अनुभव के आधार पर बिहार में नौकरी पा सकते हैं।

Bihar Job Update -Overview 

Post About 

Bihar Job 

Launched By  STARBSEB
Article About 

Job In Industries Department 

Official Website  Click Here

बिहार जॉब वैकन्सी डिटेल्स

बिहार सरकार के उद्योग. विभाग ने बड़ा ऑफर दिया है। टेक्सटाइल के कारीगर के लिए 609 पदों पर बहाली निकली गई है। लेदर के लिए 41 पद पर कारीगरों की जरूरत है। फूड प्रोसेसिंग में 66, आईटी में 233, लॉजिस्टिक्स में 104, इ-व्हीकल में 72, जनरल मैन्युफैक्चरिंग में 235 पदों पर उद्योग. विभाग ने कारीगरों के लिए विज्ञापन निकाला है, जो इंडस्ट्रीज सेक्टर के कुशल कामगारों की 1382 पद पर जरूरत है।

भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है?

बिहार सरकार के उद्योग. विभाग से जारी विज्ञापन में दिए गए वेबसाइट https://biharhaitaiyar.in पर आवेदन कर्ता क्लिक कर और जानकारी प्राप्त कर सकता है. इस वेबसाइट पर आवेदन कर्ता को उसके अनुभव से जुड़े काम की जानकारी मिल जाएगी। इस वेबसाइट में किस क्षेत्र में कितने पद है?  इसकी भी जानकारी मिलेगी। विशेष जानकारी के लिए मोबाइल से प्ले स्टोर पर कुशल श्रमिक एप भी डाउनलोड करके बिहार में जॉब के ऑफर की जानकारी ले सकते हैं।

इच्छुक कामगार जल्द आवेदन करें। वहीं, नवादा में श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 7 सितंबर से 22 सितंबर तक 14 प्रखंड में रोजगार के लिए जिला नियोजनालय मेला का आयोजन कराया जाएगा. जनसंपर्क विभाग के द्वारा इसकी जानकारी दी गई है. नवादा जिले के सभी बीएसडीसी कुशल युवा केन्द्र के द्वारा सभी प्रखंड परिषद में सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा।

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!