Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

WhatsApp New Update: होली से पहले पूरी तरह बदला WhatsApp; iPhone जैसा हो गया है अब Android फोन में इस्तेमाल। 

WhatsApp New Update: होली से पहले पूरी तरह बदला WhatsApp; iPhone जैसा हो गया है अब Android फोन में इस्तेमाल। 

WhatsApp New Update:

क्या आपके साथ भी बीते कुछ घंटों में ऐसा हुआ है जब आपने वॉट्सऐप ओपन किया हो और इसे पहले से कुछ बदला पाया हो। अगर हां तो आप अकेले नहीं हैं। दरअसल कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक नया यूजर इंटरफेस रिलीज किया है। इस नए इंटरफेस के साथ एंड्रॉइड फोन में वॉट्ऐप आईफोन जैसा हो गया है।

 वॉट्सऐप का इस्तेमाल एंड्रॉइड फोन में करते हैं तो ये नया अपडेट आपके लिए ही है। अब एंड्रॉइड फोन पर वॉट्सऐप चलाना आईफोन जैसा हो गया है। जी हां, होली से पहले ही कंपनी की ओर से वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव कर दिया गया है।

वॉट्सऐप का बदल गया अब लुक

वॉट्सऐप की ओर से नया बदलाव एंड्रॉइड डिवाइस में यूजर इंटरफेस को लेकर हुआ है। अब वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको आईफोन की तरह ऑप्शन बॉटम बार में नजर आएंगे।

एंड्रॉइड फोन यूजर्स को अपने फोन में वॉट्सऐप पर एक नया बॉटम बार नजर आ रहा होगा। बॉटम बार में चार नए ऑप्शन नजर आएंगे।

NIFT Result 2024 Update: घाेषित हुए निफ्ट प्रवेश परीक्षा के नतीजे exams.nta.ac.in पर करें चेक, Feb में हुआ था एग्जाम। 

इस बॉटम बार में Chats, Updates, Communities और Calls ऑप्शन नजर आएंगे। मालूम हो कि वॉट्सऐप का एंड्रॉइड फोन में इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पहले ये सारे ऑप्शन टॉप बार में नजर आते थे।

लंबे समय से चल रही थी टेस्टिंग

दरअसल, वॉट्सऐप पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए इस तरह के बदलाव को लाए जाने की खबरें पहले से ही थीं।

वॉट्सऐप एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आईफोन यूजर जैसे ही डिजाइन पर काम कर रहा है, इसे लेकर पहले ही रिपोर्ट आ चुकी थीं। काफी समय तक डेवलपिंग स्टेज में रहने के बाद इस नए बदलाव को स्टेबल वर्जन के लिए पेश कर दिया गया है।

वॉट्सऐप खोलते ही बदल गया ऐप

वॉट्सऐप को लेकर इस नए बदलाव को ज्यादातर यूजर ने अपने फोन में अचानक पाया है। इस नए बदलाव के लिए वॉट्सऐप को अपडेट करने की जरूरत भी नहीं हुई।

हालांकि, अगर आप भी एंड्रॉइड फोन में वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन डिजाइन में किसी तरह का बदलाव नहीं देख पा रहे हैं तो ऐप अपडेट करने की सलाह दी जाती है। गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप सर्च कर अपडेट पर क्लिक कर सकते हैं।

Some important link

Joining  my WhatsApp Click Here 
Joining my telegram Click Here 
SHIKSHASEWA Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!