Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

CUET Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की लापरवाही से अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा बच्चों ने किया प्रदर्शन पहुंची पुलिस। 

CUET Update: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की लापरवाही से अभ्यर्थियों की छूटी परीक्षा बच्चों ने किया प्रदर्शन पहुंची पुलिस।

CUET Update:

परीक्षार्थियों से प्रार्थना पत्र लेते हुए पुनः परीक्षा एक सप्ताह के अंदर कराने का भरोसा दिलाया गया। लेट से पहुंचने के कारण बच्चे परीक्षा को समयाभाव के कारण नहीं दे पाए। ठीक छः बजे शाम को जेएनएम कॉलेज के कक्ष निरीक्षकों ने समय से कॉपी बच्चों की जमा करा लिए।

CUET negligence of National Testing Agency candidates missed the exam in varanasi

विस्तार

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देखरेख में CUET की प्रवेश परीक्षा बुधवार को पूरे जिले में चार पालियों में एक एक घंटे की समयावधि के अंतराल में परीक्षा का संचालन हो रहा था। वहीं शिवपुर के बड़ालालपुर स्थित जेएनएम (JNM) कालेज कोड संख्या 441138 A ब्लाक तथा 441139 B ब्लाक में कुल मिलाकर 1032 परीक्षार्थियों की प्रवेश परीक्षा थी, जिसमें सुबह की प्रथम, द्वितीय, तीसरी तथा चौथी पाली तक संचालित होनी थी।

NTA की भारी लापरवाही

तीन पालियों की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो गईं। चौथी पाली में प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए सैकड़ों परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक का कार्य कर रही NTA की भारी लापरवाही के चलते JNM कॉलेज बड़ालालपुर शिवपुर के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी समय से पहुंच गए थे। लेकिन बायोमैट्रिक की गड़बड़ी के कारण पचासों की संख्या में बच्चे परीक्षा कक्ष में आधे-आधे घंटे की देरी से पहुंचे।

पुनः समय से परीक्षा कराने की मांग

परीक्षार्थियों ने समयाभाव को लेकर JNM कॉलेज पर भारी बवाल कर दिए। परीक्षार्थी NTA एजेंसी के विरुद्ध नारा लगाते हुए पुनः समय से परीक्षा कराने की मांग को लेकर कॉलेज में धरने पर बैठ गए। सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेज के प्रबंधक और केंद्र के केंद्राध्यक्ष से बात की।

कालेज के केंद्राध्यक्ष डॉक्टर एसपी सिंह ने कहा कि NTA बायोमैट्रिक की लापरवाही के चलते बच्चे समय से अपने परीक्षा कक्ष में नहीं पहुंच पाए जिसके लेकर छात्रों ने बवाल किया।

Some important link

Joining  my WhatsApp Click Here 
Joining my telegram Click Here 
SHIKSHASEWA Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!