Star Bseb

हमारे WhatsApp Group में जुड़ें  👉

Star Bseb

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Join Telegram group Join Now

7th pay commission D.A  Hike: मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिया बड़ा उपहार, यहाँ से जानिए सम्पूर्ण जानकारी।

7th pay commission D.A  Hike: मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिया बड़ा उपहार, यहाँ से जानिए सम्पूर्ण जानकारी।

7th pay commission D.A  Hike

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बुधवार का दिन बड़ी खुशखबरी लेकर आया। भाजपा सरकार ने दिवाली (Diwali) से पहले ही बड़ा उपहार देते हुए केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर दिया है। इसके बाद इन्हें मिलने वाला D.A  अब 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी केंद्रीय कर्मचारियों को इस बार भी 4% D.A  Hike मिल सकता है।  सरकार के इस फैसले से देश के करीब 1 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा होगा और उनकी तनख्वा -पेंशन में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

अब 42% से बढ़कर 46% होगा महंगाई भत्ता!

नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Govt)  की केंद्रीय कैबिनेट द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा (4% D.A  Hike) करने के बाद अब ये 46 फीसदी हो गया है। इसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलेगा। D.A  में बढ़ोतरी के साथ ही कर्मचारियों की तनख्वा  में भी उछाल देखने को मिलेगा।  वर्ष 2023 के लिए सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च, 2023 D.A  Hike का घोसना किया था, तब 38 फीसदी डीए को 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था।  इसके बाद इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 1 जनवरी, 2023 से मिल रहा है।

7th Pay Commission Update -Overview 

Post About 

7th Pay Commission Update 

Launched By  STARBSEB
Article About 

7th Pay Commission DA Hike 

Official Website  Click Here

हर वर्ष 2 बार किया जाता है बदलाव

महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वा  में अहम रोल निभाता है।  सरकार वर्ष में दो बार D.A  में संशोधन करती है। जिसका लाभ उन्हें पहली जनवरी और पहली जुलाई से दिया जाता है। गौरतलब है कि देश में केंद्र सरकार के तहत करीब 52 लाख कर्मचारी काम करते हैं और 60 लाख पेंशनर्स हैं, जिन्हें सरकार के इस बड़े फैसले से लाभ होगा।

कर्मचारियों की तनख्वा  कितनी बढ़ जाएगी?

D.A  Hike के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाली तनख्वा  में इजाफे की बात करें तो, अगर सरकार किसी केंद्रीय कर्मचारी को 18,000 रुपये बेसिक-पे मिलता है, तो कर्मचारी का महंगाई भत्ता फिलहाल 42 फीसदी के हिसाब से 7,560 रुपये होता है, वहीं इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद अगर 46 फीसदी के हिसाब से गणना करें तो ये बढ़कर 8,280 रुपये हो जाएगा। यानी उसके हाथ में आने वाले वेतन में सीधे तौर पर 720 रुपये का इजाफा देखने को मिलेगा।

अधिकतम बेसिक-पे पाने वाले अधिकारियों की तनख्वा  में 4 फीसदी D.A  Hike के बाद होने वाली बढ़ोतरी का कैलकुलेशन करें तो तो फिर 56,900 Basic Pay पाने वाले कर्मचारी को 42 फीसदी के हिसाब से D.A  23,898 रुपये मिलता है, ये 46 फीसदी होने पर 26,174 रुपये हो जाएगा. यानी तनख्वा  में 2,276 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी।

DA Hike का फैसला सरकार कैसे लेती है?

केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वा में महंगाई भत्ते में बदलाव का सीधा असर दिखाई देता है. इसमें इजाफा होने से कर्मचारियों के हाथ में आने वाली तनख्वा भी बढ़कर आती है। बात करें इस पर फैसला लेने की, तो सरकार इसका निर्धारण महंगाई दर (Inflation Rate) के आंकड़ों को ध्यान में रखकर करती है। महंगाई जितनी ज्यादा, कर्मचारियों के डीए में उतनी अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद रहती है।

इसके लिए मानक के तौर पर सीपीआई-आईडब्ल्यू (CPI-IW) के आंकड़ों को देखा जाता है। जुलाई 2023 में CPI-IW, 3.3 प्वाइंट ऊपर चढ़कर 139.7 हो गया था। एक वर्ष पहले की समान अवधि से तुलना करें तो ये करीब 0.90 फीसदी ज्यादा था।  इससे पहले जून 2023 में ये 136.4 और मई महीने में 134.7 रहा था।

DA के अलावा और कौन से फैसले लिए सरकार ने?

मोदी सरकार ने Cabinet की बैठक में जहां केंद्रीय कर्मचारियों को 4 फीसदी का D.A  Hike देने के लिए मंजूरी दिए जाने के अलावा भी कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों के लिए बोनस पर भी मुहर लगाई गई है. इसके अलावा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (Wheat MSP) में 150 रुपये की बढ़ोतरी को भी सरकार की मंजूरी मिल गई है। लद्दाख से लेकर हरियाणा तक अब एक मेगा सौर ऊर्जा ट्रांसमिशन लाइन (Mega Solar Power Transmission Line) के लिए भी बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई है।

Disclaimer:- हमारे द्वारा दिया गया यह जानकारी हम और हमारी टीम आप तक पहुंचाती है हमारा उद्देश्य है शिक्षा जानकारी, सरकारी योजना, लेटेस्ट जॉब तथा डेली अपडेट से जुड़ी जानकारी आप तक पहुंचाना है, जिससे आप इसके बारे में अच्छी तरह जान सके, इससे जुड़ा कोई भी निर्णय आपका अंतिम निर्णय होगा इसमें हम और हमारी टीम का कोई भी सदस्य जिम्मेदार नहीं होगा। धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!